Exciting Updates on PM Kisan Yojana 2025, 20th Installment :

PM Kisan Yojana 2025

PM Kisan Yojana 2025: केंद्रीय सरकार ने जारी किये पीएम किसान किसान 2025 की 20वीं किस्त की तारीख जानिए 2000/रू आपके बैंक खाते में कब तक आयंगे !

PM Kisan Yojana 2025: 20वीं किस्त की तारीख जारी ! जानिए आपके खाते में ₹2000 की राशि कब आएगी !

केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई गयी योजना जिसका पूरा नाम ” प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना “(PM-Kisan) है। यह योजना 2019 में किसानो के लिए शुरू की गयी थी।जिससे छोटे एवं मध्यम किसानो को 2000/-रु की आर्थिक सहायता देना है। इस योजना के अंतरगत किसानो को पुरे साल में 6000/-रु तीन किस्तों में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है।

PM Kisan Yojana: अभी इस योजना के 20वीं किस्त को लेकर एक बड़ी न्यूज़ सामने आयी है।केंद्र सरकार के द्वारा 20वीं किस्त जून -जुलाई माह में आने वाली थी लेकिन अभी तक इन किसानो के बैंक खाते में पैसे नहीं आए। लेकिन यह किस्त बहुत जल्द किसानो के खाते में ट्रांसफर कर दिए जायँगे।

20th installment expected ! 20वीं किस्त आने की संभावना !

भारतीय न्यूज़ चैनल और ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार PM Kisan Yojana 2025 की 20वीं क़िस्त जुलाई – अगस्त महीने के बिच किसानो के बैंक खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) के मध्यम से ट्रांसफर किये जायँगे।

अगर आप बिहार के और भी योजनाओं के बारे में जानना चाहते है तो यह क्लिक करें। click here

How can new farmers join this scheme? नये किसान इस योजना से कैसे जुड़ सकते हैं?

PM Kisan Yojana 2025  जिन किसानो ने इस योजना से पहले जुड़ चुके है। उनलोगो को इस योजना के तहत रु2000/- की आर्थिक सहायता हर तीन माह पर दिया जा रहा है। लेकिन जो लोग अभी जुड़ना चाहते है। वे कैसे जुड़ सकते है। आइये जानते है।

PM kisan Yojana 2025 का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जो निम्नलिखित शर्तें पूरी करते हों :-

  1. किसान भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. खेती करने वाली ज़मीन उनके नाम पर होनी चाहिए।
  3. किसान के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो।
  4. किसान लाभार्थी इनकम टैक्स नहीं भरता हो।
  5. किसान को e-KYC पूरा होना अनिवार्य है।

जरूरी दस्तावेज़ (Required Documents):-

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता संख्या और IFSC कोड
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन से संबंधित दस्तावेज़
  • राशन कार्ड

किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें ?

PM Kisan Yojana 2025 : जिन लोगो को किस्तों के बारे में कुछ मालूम नहीं पड़ता है। जैसे कौन सा क़िस्त का पैसा आया या कौन सा क़िस्त का पैसा अभी नहीं आया है। वे लोब अब बहुत ही आसानी से अपने किस्तों का स्टेटस देख सकते है। आपको निचे गए कुछ स्टेप सही से पुरे करने है।

👉 https://pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं    click here:-

👉 होमपेज पर “know your Status” विकल्प चुनें

👉 आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें

👉 “Get Data” पर क्लिक करें

किसानो के लिए जरूरी सुचना ! Important information for farmers !

केंद्र सरकार की तरफ से किसानो के के लिए जरूरी सुचना आया है। 20वीं क़िस्त को लेकर केवल उन्ही किसानो को ₹2000 की 20वीं किस्त मिलेगी जिनका e-kyc पूरी हो चुकी है।इसलिए हम किसानो से अनुरोध करते है। की वे अपनी e-Kyc की प्रक्रिया जल्द से जल्द करा लें।अन्यथा आप 20वीं क़िस्त का लाभ नहीं ले पायंगे सरकार का लक्ष्य है। की सिर्फ सही किसानों को ही पैसा मिले।

निष्कर्ष (Conclusion):-

PM Kisan Yojana 2025: की 20वी क़िस्त भारत के सभी छोटे व बड़े किसानो के लिए बहुत बड़ी खबर लायी है। जिसके अंतरगत लाखो किसानो के खाते में रु2000/- DBT के माध्यम से डायरेक्ट ट्रांसफर किये जायँगे। लेकिन इसके लिए किसानो को बैंक डिटेल्स एंड e-Kyc कम्पलीट करना होगा। यदि आपको कोई परेशानी हो रही है। तो अपने नजदीकी CSC या कृषि बिभाग से संपर्क करे। और योजना की जानकारी केवल pmkisan.gov.in वेबसाइट पर ही देखें।

1 thought on “Exciting Updates on PM Kisan Yojana 2025, 20th Installment :”

  1. Pingback: Bihar Electricity Free : बिहार सरकार की नई योजना, 125 यूनिट बिजली बिल फ्री जानिए पूरी रिपोर्ट ! - Rozgar Ready

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top