Bihar Electricity Free : बिहार सरकार की नई योजना, 125 यूनिट बिजली बिल फ्री जानिए पूरी रिपोर्ट !

Bihar Electricity Free: बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के तहत यह योजना को 1 अगस्त 2025 से बिहार के घरेलू घरो के लिए 125 यूनिट तक “बिजली बिल फ्री देने की घोषणा किया गया है ” जानिए यह योजना का लाभ किसको मिलेगा !

Bihar Electricity free Up To 125 Unit. बिहार में 125 यूनिट तक बिजली फ्री।

जैसा की आपलोग जानते है। की बिहार में बिधानसभा 2025 का चुनाव बहुत ही जल्द होने वाला है। और इधर बिहार के मुखयमंत्री श्री नितीश कुमार जी नए योजना का घोषणा किये है। जिसमे वे बोले है। की बिहार के लोगो को 125 यूनिट तक बिजली बिल मुफत में दिया जायगा यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागु किया जायगा लेकिन यह योजना “bihar electricity free” का मुख्य उद्देश्य है। की मध्यम और गरीब परिवारों को बिजली खर्च से राहत देना है।

यह योजना बिहार में 1 अगस्त 2025 से लागु होगा। जो जुलाई महीने के बिजली बिल पर भी लागु होगा। और यह योजना के तहत 1.67 करोड़ घरेलू परिवारों को लाभ होगा। लेकिन हम आपको बता दे यह योजना सिर्फ घरेलू मीटर के लिए वैध मानी जायगी जीनका मीटर बिज़नेस ,फैक्ट्री दुकान इत्यादि से संबंधित है उन लोगो को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Table of Contents

Highlights of the scheme : योजना की मुख्य बातें !

bihar electricity free : यह योजना सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं के लिए है।जैसे छात्र, मजदुर, किसान आदि जो लोग घरेलू मीटर का यूज़ करते है। यह योजना लगभ्ग पुरे बिहार में 1 करोड़ 67 लाख घरेलू मीटर पर लागु होगा।  यह योजना यहां खतम नहीं होता है। इसके अंर्तगत एक और योजना है। जिसका नाम कुटीर ज्योति योजना है। 

कुटीर ज्योति योजना इस योजना के तहत बिहार के सभी मध्यम ओर अतयंत निर्धन परिवारों को बिहार सरकार  सौर पैनल फ्री में लगायगी बाकि लोगो को सब्सिडी दिया जायगा इस योजना का बजट रू3,797 करोड़ है। जो बिहार सरकार द्वारा प्रतिबंधित और सौर ऊर्जा को तीन वर्षो में 10,000 मेगावॉट तक सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य स्थापना तय करेगी।

अगर आप इस तरह के योजना के बारे में और जानना चाहते है तो हमारे प्रेवियस्त पोस्ट जरूरत पढ़े पीएम कसान योजना के बारे में !

निष्कर्ष :-

bihar electricity free : इस योजना के अनुसार बिहार सरकार की 125 यूनिट तक बिजली मुफ़्त देना उपभोक्ताओं के लिए एक राहत पैकेज है। जो लगभग 1.67 करोड़ घरेलू परिवारों को मुहैया कराई जायगी। जिसका लाभ वे ले पायंगे। यह योजना न सिर्फ बिजली बिल में कमी लाएगी बल्कि सौर ऊर्जा के माध्यम से स्थायी बिकास की दिशा में आगे बढ़ेगी। 

अगर आप उपभोक्ता है। तो आपको इसका लाभ अवश्य देखने के लिए मिलेगा कुछ साल के बाद  जैसे आपकी बिजली बिल में बचत होना अगर आप और डिटेल में जानना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करे और पढ़े ! click here 

आशा करता हु की हमारे ब्लॉग के माधयम से दी गयी न्यूज़ सही और सटीक जानकारी दी गयी है अथवा कुछ ऐसी जानकारी जो छूट गयी हो तो आप हमे कमेंट करके जरुरु बताये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top