
यह भर्ती IBPS Clerk recruitment 2025 (CRP CSA-XV): के नोटिफिकेशन के अनुसार 10,277 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है। यहाँ से जानिए योग्यता ,परीक्षा पैटर्न ,सिलेबस और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी।
IBPS Clerk Recruitment 2025: कुल पद 10,277 जानिए हिंदी में पूरी जानकारी !
Table of Contents
IBPS Clerk Recruitment 2025: नई दिल्ली, 1 अगस्त 2025 — Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने वर्ष 2026-27 के लिए (Customer Service Associate) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इस अधिसूचना का नाम CRP CSA-XV है, जिसके तहत 10,277 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के दौरान, चयनित उम्मीदवारों को सरकारी बैंकों में नौकरी करने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 1 अगस्त 2025 से 21 अगस्त 2025 तक आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
IBPS Clerk Recruitment 2025:- इस भर्ती में भारत के सभी राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसमें भारत के लगभग सभी बैंक भाग लेंगे। नीचे बैंकों के नाम देखें। इस भर्ती में सभी राज्यों के लिए पदों की संख्या अलग-अलग हैं। कुछ राज्यों के नाम और पद संख्या निचे दिए गए हैं।
राज्य एवं पद संख्या :-
- कर्णाटक (1170)
महाराष्ट्र (1117)
मध्प्रदेश (601)
केरल (330)
उत्तरप्रदेश (1315)
तमिलनायडु (894)
राजस्थान (328)
पश्चिम बंगाल (540)
गुजरात (753)
बिहार (308)
पंजाब (276)
भाग लेने वाले बैंक के नाम:-
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- केनरा बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- इंडियन बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- इंडियन ओवरसीज बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- यूको बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
IBPS Clerk Recruitment 2025: मुख्य जानकारी :-
बिंदु
- भर्ती नाम
- कुल पद
- पद नाम
- ऑनलाइन आवेदन शुरू
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- प्रोविजनल अलॉटमेंट
विवरण
- IBPS Clerk (CRP CSA-XV)
- 10,277 (भारत )
- Customer Service Associate (CSA)
- 01 अगस्त 2025 से 21 अगस्त 2025
- अक्टूबर 2025
- नवम्बर 2025
- मार्च 2026
योग्यता (Eligibility):-
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ध्यान दें कि केवल इन्हीं देशों के लोग आवेदन कर सकते हैं, जैसे – भारत, भूटान और तिब्बत के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु सीमा 01.08.2025 तक न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी अस्सी सट जैसे आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले लोगों को नियम अनुसार आयु में छूट मिलेगी। अब बात करते हैं उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता के बारे में । इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। और अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए।
आवेदन कैसे करें (How To Apply):-
IBPS Clerk Recruitment 2025:अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।और पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। उसके बाद लॉगिन आईडी से लॉगिन करके अपना पूरा फॉर्म भरना होगा। अभ्यर्थी ध्यान दें। फॉर्म भरने के बाद रिसीविंग जरूर डौणलोड या प्रिंट निकल लें। फॉर्म भरने का शुल्क कटेगरी के आधार पर अलग-अलग अभ्यर्थी को देना होगा। जैसे – GEN/OBC/EWS: Rs 850/- , SC/ST/PwBD/ESM: Rs 175/-
रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें :- Click Here
आवश्यक दस्तावेज (Required Documents) :-
- 10वीं / 12वीं / स्नातक प्रमाण पत्र
- अभ्यर्थी का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS के लिए)
- PwBD प्रमाण पत्र (विकलांक के लिए)
परीक्षा का पैटर्न(Pattern of Exam):-
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam):-
- English Language – 30 अंक
- Numerical Ability – 35 अंक
- Reasoning Ability – 35 अंक
- परीक्षा का समय: 60 मिनट
मुख्य परीक्षा(Main Exam):-
- General/Financial Awareness – 50 अंक
- General English – 40 अंक
- Reasoning & Computer Aptitude – 60 अंक
- Quantitative Aptitude – 50 अंक
- परीक्षा का समय: 160 मिनट
निष्कर्ष(conclusion) :-
यदि इच्छुक अभ्यर्थी सरकारी बैंक में क्लर्क की नौकरी करना चाहते है। तो यह आपके लिए यह सुनहरा मौका है। IBPS Clerk Recruitment 2025 (CRP CSA-XV) इस भर्ती से जुडी सभी आवशयक जानकारी दी गयी है। आवेदन करने करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़े और अपनी योग्यता की जांच करें।
यह भी पढ़ें( Also Read):-
Pingback: Exclusive UPSC EPFO Recruitment 2025: UPSC ने 230 पदों पर निकाली भर्ती